नहटौर, ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित शिक्षक ने मेडिकल प्रस्तुत कर दिया। संदिग्ध मेडिकल की जांच करने पर मेडिकल पर सीएचसी प्रभारी के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा द्वारा कंपोजिट विद्यालय महमदपुर भिक्का का औचक निरीक्षण किया। बताया जाता है निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक महावीर सिंह 21 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक लगातार अनुपस्थित पाए गये। शिक्षक द्वारा 28 जुलाई को ऑनलाइन चिकित्सा अवकाश के लिए आवेदन किया। जिसमें लगाया गया मेडिकल प्रमाण पत्र संदिग्ध लगा। जिसकी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सीएचसी प्रभारी डॉ. आशीष आर्य से पत्राचार कर प्रमाण पत्र
की सत्यता के संबंध में जानकारी की। जिस पर 01 सितंबर को सीएचसी प्रभारी ने प्रमाण पत्र पर हुए जारीकर्ता हस्ताक्षर को फर्जी बताया।
इसके उपरांत विभाग द्वारा शिक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन एक सप्ताह बाद भी शिक्षक द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। बीइओ की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने सहायक अध्यापक महावीर सिंह को निलंबित कर दिया है
■ निरीक्षण के दौरान लगातार अनुपस्थित मिला सहायक अध्यापक मेडिकल की जांच करने पर सीएचसी प्रभारी ने हस्ताक्षर फर्जी बताएं