लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पर्व-त्योहार में प्रशासन द्वारा आम जन को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। धार्मिक परंपरा व आस्था को सम्मान दें, लेकिन परंपरा के विरुद्ध कोई कार्य नहीं होना चाहिए। आयोजकों को कार्यक्रम की अनुमति दें लेकिन नियम-कानून का पालन निश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार शाम ‘मिशन शक्ति’ अभियान के चौथे चरण के शुभारंभ को लेकर हुई बैठक में ये बातें कहीं। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि दुर्गा पूजा आयोजन समितियों से संवाद के माध्यम से प्रतिमाओं की स्थापना सुरक्षित स्थान जैसे सार्वजनिक पार्क आदि में करायी जाए ताकि यातायात प्रभावित न हो। पुलिस बल तैनात रहे। पटाखे की दुकानें भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर लगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए और जाम की समस्या न बनने दी जाए। प्रदेशवासियों के साथ प्रशासन और पुलिस के लोग सहयोगपूर्ण व्यवहार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब किए, जिलाधिकारी/पुलिस कप्तान खुद मौके पर पहुंचे।
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाए जाएं।
त्योहारों पर पुलिस के अवकाश निरस्त
लखनऊ। दशहरा, दुर्गा पूजा , दिवाली, छठ को देखते हुए यूपी के पुलिस जवानों की छुट्टियां 15 अक्तूबर से 20 नवंबर तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। डीजीपी की ओर से डीजी , एडीजी, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य जिम्मेदारों को आदेश जारी किया गया है।