रायबरेली। प्रधानाध्यापक के उदासीन रवैए पर नाराज बीईओ की संस्तुति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीह के दरियाव गंज के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी डीह ने अपनी निरीक्षण आख्या में बीएसए को बताया की 27 को समय सुबह 846 पर उन्होंने डीह के प्राथमिक विद्यालय दरियावगंज का निरीक्षण किया।
विद्यालय में कार्यरत सभी अध्यापक उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 73 बच्चों के सापेक्ष 6 बच्चे उपस्थित मिले जो कि अत्यन्त न्यून है। साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी डीह ने यह भी अवगत कराया कि विद्यालय में लगा शिक्षक बोर्ड निर्धारित मानक व निर्देशों के अनुसार नहीं लगा पाया गया। जबकि विद्यालय के कम्पोजिट ग्रान्ट मद से 500 रुपए व्यय किये जाने के निर्देश है। निपुण भारत के लोगो की पेंटिंग कार्य हेतु विद्यालय भवन की ऐसी दीवार का चयन किया जाए जो लोगो की नजर में आए। परन्तु विद्यालय भवन की किसी दीवार पर कहीं भी निपुण का लोगो नहीं बना पाया गया। विद्यालय में कायाकल्प का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है। परंतु प्रधानाध्यापक की लापरवाही व उदासीनता के कारण विद्यालय के कक्षाकक्ष व दरवाजों में दीमक लग गये। समस्त कक्षाएं दो ही कक्षों में संचालित हैं जबकि विद्यालय में 4 अध्यापक कार्यरत हैं।