सुलतानपुर/हलियापुर, । बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर उच्च प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका का शुक्रवार को एक वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया। वीडियो में प्रधानाध्यापिका एक अनुदेशक को गालियां देते हुए चप्पल हाथ में लेकर मारने की धमकी दे रही हैं। वहीं बच्चों का भी बाल खींचकर पिटाई करती देखी जा रही हैं। वह कुछ दिन पहले मीड डे मील में गड़बड़ी की शिकायत और जांच से परेशान थीं। इससे परेशान मारपीट की हरकत कीं। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
छात्राओं का आरोप है कि प्रधानाध्यापिका शशिबाला सिंह ने उनका बाल खींचकर पिटाई की। यहां तैनात अनुदेशक देवेंद्र मिश्रा को भी धमकी देते हुए प्रश्न किया कि मैं पढ़ाती नहीं हूं? फिर उन्होंने पिटाई के लिए हाथ में चप्पल उठा ली। स्टॉफ ने उन्हें ऐसी हरकत करता देख रोका, लेकिन वे मानीं नहीं। उनके ड्राइवर ने हाथ पकड़ा तब उनका गुस्सा शांत हुआ। प्रधानाध्यापिका शशिबाला पर पिछले दिनों स्कूल में मिड डे मील में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी। आरोप है कि कम बच्चे कम रहते हैं ,बावजूद बच्चों की अधिक उपस्थिति दिखाकर वह मिड डे मील योजना में लंबे समय से गड़बड़ी करती आ रहीं हैं। शिकायत की जांच में खुद को फंसता देख उन्होंने शुक्रवार को झल्लाकर अनुदेशक देवेन्द्र मिश्र पर चप्पल उठाकर गालियां दीं ,बच्चियों को बाल पकड़ थप्पड़ से पीटा।
बवाल की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय रोजी सिंह विद्यालय पहुंची। उनके सामने बच्चों ने व्यथा बताई। जहां शशिबाला ने बच्चों को धमकाया। इसको लेकर अभिभावकों में आक्रोश रहा। स्कूल में बवाल होने बाद अनुदेशक और बच्चों के साथ अभिभावर हलियापुर थाने पहुंचे जहां काफी देर तक पंचायत चली। उसके बाद मामला शांत हुआ।
हलियापुर। हलियापुर थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय हलियापुर में मिड डे मील में कम बच्चों की उपस्थिति के बावजूद ज्यादा संख्या दिखाने की जांच पर अपने को फंसता देख प्रधान अध्यापिका ने अनुदेशक को चप्पल से और बच्चियों को बाल पकड़कर थप्पड़ से पीटा।
सूचना पर खंड विकास अधिकारी बल्दीराय रोजी सिंह जांच करने पहुंची विद्यालय। उनके सामने भी जब बच्चे अपनी व्यथा बताने लगे तो बच्चों की बखिया उधेड़ लेने की बात कही।अभिभावकों में आक्रोश। पिटाई की शिकायत को लेकर अभिभावक पहुंचे थाना, मचा हड़कंप।