प्रतापगढ़, । सीएमओ कार्यालय में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात राजेश कुमार (44) ने बुधवार रात पत्नी को वीडियोकॉल कर जीवन से तंग आने की बात कही और चद्दर से फांसी पर लटक गया। पत्नी के फोन पर पुलिस पहुंची तो उसकी मौत हो गई थी। रात में ही परिजन पहुंचे और सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर चले गए। परिजनों की ओर से आत्महत्या की बाबत कोई तहरीर नहीं दी गई।
महराजगंज के नंद पनियरा निवासी राजेश कुमार का 2022 में चित्रकूट से यहां सीएमओ कार्यालय में वरिष्ठ सहायक पद पर ट्रांसफर हुआ था। वह सीएमओ कार्यालय के पास बनी कॉलोनी में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी गोरखपुर में डाक विभाग में कर्मचारी है। बुधवार रात राजेश ने अपनी पत्नी को वीडियोकॉल कर कहा कि वह जीवन से तंग हो चुका है। इसलिए फांसी लगा रहा है। इस पर पत्नी ने तुरंत सीएमओ को फोन किया। एसपी को फोन करने के बाद पुलिस व सीएमओ आवास में पहुंचीं लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन भोर में पहुंच गए। सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद शव लेकर चले गए। शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।