छात्र-छात्राओं की बनी टीम एक शिक्षक के नेतृत्व में
● परिसर में सफाई संग स्वच्छता के प्रति करेंगे जागरूक
मंडल के 690 संबद्ध कॉलेजों को लिखी चिट्ठी
राज्य विश्वविद्यालय से मंडल के (प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज और फतेहपुर) के 690 कॉलेज संबद्ध हैं। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार संजय कुमार ने प्राचार्य और प्रबंधकों को पत्र पत्र भेज कर ‘स्वच्छ सारथी क्लब’ बनाने की अपील की है।
प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय ने परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए अनूठी पहल शुरू कर दी है। शासनादेश के बाद कैंपस में स्वच्छता बनाए रखने के लिए विवि प्रशासन ने चार ‘स्वच्छ सारथी क्लब’ का गठन कर दिया है। एक स्वच्छ सारथी क्लब में सभी संकाय के 15 छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है।
क्लब विश्वविद्यालय के शिक्षकों के नेतृत्व में तैयार किया गया है। टीम शिक्षकों संग परिसर में साफ-सफाई करेगी। इसके साथ गंदगी करने वाले छात्र-छात्राओं को जागरूक भी करेगी। इसके अलावा टीम परिसर के बाहर भी आम लोगों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी देगी। टीम एनएसएस के के तर्ज पर समय-समय पर रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों व विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी।
राज्य विश्वविद्यालय के डीन आर्र्ट्स प्रो. विवेक कुमार सिंह ने बताया कि ‘स्वच्छ सारथी क्लब’ की चार टीमें गठित कर दी गई है। राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. अतुल, अर्थशास्त्रत्त् विभाग के डॉ. प्रदीप त्रिपाठी, दर्शनशास्त्रत्त् विभाग के डॉ. युवराज सिंह और समाजशास्त्रत्त् के डॉ. कविता गौतम के नेतृत्व में चार टीमें बनाई गई है। कहा कि स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम स्वच्छता कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किए जाएंगे।
© 2023 All