प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी) एवं प्रवक्ता की भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र मोर्चा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर प्रदर्शन किया। आयोग के प्रतिनिधि केके मिश्रा ने छात्रों विक्की खान, अंजनी कुमार पांडे, संदीप कुशवाहा, लकी दुबे व कुमारी संजू गौड़ से वार्ता की। बताया कि बीएड समकक्ष अर्हता से संबंधित पत्र मिलते ही विज्ञापन जारी होगा। प्रदर्शन में राजेश कुमार बालाजी, कृपा शंकर निरंकारी, अनुराधा, ऊषा देवी, कोमल वर्मा आदि शामिल रहीं।
210