पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद । विकास खंड पट्टी के प्राथमिक विद्यालय पट्टी ग्रामीण की छत का प्लास्टर गिरने से मंगलवार भगदड़ मच गई। हालांकि कुछ देर बाद शिक्षकों ने बच्चों को समझाकर दोबारा बैठाया और पठन पाठन शुरू हुआ। पट्टी ग्रामीण की चौरसिया बस्ती में स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को सुबह रोज की तरह बच्चे बैठकर पढ़ाई कर रहे थे । अचानक छत का प्लास्टर टूटकर बच्चों के बीच गिरा, जिससे बच्चे घबराकर शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागने लगे। यही
नहीं बच्चों को भागते देख अन्य कक्षाओं में बैठे बच्चे भी भागने लगे। हालांकि प्लास्टर गिरने से किसी बच्चे को चोट नहीं आई थी। ऐसे में शिक्षकों ने बच्चों को समझाकर दूसरी कक्षा में बिठाया। प्लास्टर गिरने की सूचना हेडमास्टर ने फोन से बीईओ गुलाबचंद के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी दी। हेडमास्टर पन्नालल यादव ने बताया कि स्कूल का भवन बेहद जर्जर हो चुका है। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।