लखनऊ। राजकीय शिक्षक संघ ने सहायक अध्यापक के प्रोन्नत वेतनमान पाने वाले और प्रवक्ता चयन वेतनमान पाने वाले शिक्षकों को राजपत्रित अधिकारी घोषित करने की मांग की है। संघ ने कहा है कि हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने ऐसा किया है। ऐसे में यूपी सरकार भी राजपत्रित अधिकारी घोषित कर सकती है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पांडेय ने अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार को पत्र भेजकर कहा है कि शिक्षक एक ही पद पर 26 से 32 साल सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो जाते हैं। वे 5400 ग्रेड पे पर ही काम करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में इनको राजपत्रित अधिकारी घोषित करने पर किसी तरह का अतिरिक्त भार नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि सालों की लंबी सेवा करने के बाद भी पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों के लिए यह सरकार का तोहफा होगा
193