प्रयागराज, । जिले के 2452 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के लिए 4841 टैबलेट मिले हैं। इनमें से अब तक तकरीबन ढाई हजार टैबलेट बांटे जा चुके हैं। शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित जनपद स्तरीय टीएलएम निर्माण एवं नवाचार प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने नगर क्षेत्र के 66 विद्यालयों के 132 शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए।n
महापौर ने कहा कि यह एक टैबलेट नहीं है अपितु समस्त शिक्षकों के ऊपर नवीन जिम्मेदारी है जिससे वह समाज के वंचित वर्ग के समस्त बच्चों को अत्याधुनिक तकनीकी से परिचित करा सकें। डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह, अनुरागिनी सिंह, विपिन तिवारी आदि मौजूद रहे।