बेसिक शिक्षा विभाग : गैर उठाई है। बेसिक शिक्षा विभाग में जून में शैक्षणिक कर्मचारियों की पद पर 55 पदोन्नति की गई थी। पदोन्नति में गड़बड़ी प्रकरण एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की पदोन्नति में गड़बड़ी साबित होने के बाद इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफीसर्स एसोसिएशन ने शासन से इसके लिए जिम्मेदार तत्कालीन अपर शिक्षा निदेशक बेसिक पर कार्रवाई करने की मांग प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी के व महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव ने इस मामले में गड़बड़ी की शासन से शिकायत की थी और कार्रवाई न होने निदेशालय में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। उन्होंने बताया था कि इसमें वरिष्ठ को छोड़कर कनिष्ठ कर्मचारियों को पदोन्नति दे दी गई। इसका संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा निदेशालय ने पदोन्नति की जांच कराई थी। जांच में पदोन्नति की प्रक्रिया दूषित पाई गई और हाल में इसे निरस्त भी कर दिया गया है। एसोसिएशन के महामंत्री ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि आगे गड़बड़ी न हो। साथ ही जल्द से जल्द नियमानुसार पदोन्नति प्रक्रिया भी पूरी करने को कहा है।