नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान और परिक्षण परिषद यानी NCERT की किताबों में अब INDIA नाम की जगह भारत लिखा जाएगा। एनसीईआरटी पैनल ने सभी एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों में INDIA का नाम बदलकर भारत करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है।
इस बदवाल के बाद अब छात्रों की किताबों में इंडिया की जगह भारत शब्द पढ़ाया जाएगा। पैनल के सदस्यों में से एक सीआई इसाक ने बताया कि एनसीईआरटी किताबों के अगले सेट में इंडिया का नाम बदलकर भारत कर दिया जाएगा। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। कुछ महीने पहले यह प्रस्ताव दिया गया था जोकि अब स्वीकार कर लिया गया है। समिति ने पाठ्यपुस्तकों में “हिंदू विक्ट्रीज” को उजागर करने की भी सिफारिश की है।