लखनऊ। मांगे पूरी न होने पर आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारियों का गुस्सा भड़क उठा है। संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ ने आनंदोलन की चेतावनी दी है। संघ का कहना है कि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई। पर, समस्या जस की तस बनी है। संघ के महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा का कहना है कि लाखों आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी तैनात हैं।
