लखनऊ, । इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैण्ड के बीच 29 अक्तूबर को होने वाले विश्वकप क्रिकेट मैच के टिकट पाने के लिए जूझ रहे दर्शक सावधान रहें…। एक वेबसाइट पर इस मैच के टिकट अब भी बेचे जा रहे हैं। यह वेबसाइट शुरुआती जांच में फर्जी पाई गई है। एक गोपनीय शिकायत पर जेसीपी कानून व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने इस मामले की जांच कराई तो इसका खुलासा हुआ। जेसीपी ने आईसीसी और बीसीसीआई को इस सम्बन्ध में पत्र लिखा है। आईसीसी ने भी इसे फर्जी बताया है। पुलिस का कहना है कि बीसीसीआई से तहरीर मिलने पर इस सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। अभी यह नहीं पता चल सका है कि कितने टिकट इस फर्जी वेबसाइट के जरिए बेचे जा चुके हैं।
जेसीपी ने बताया कि विश्वकप क्रिकेट मैच के टिकट ऑनलाइन बेचने के लिए सिर्फ बुक माई शो को अधिकृत किया गया है। इसके ऐप व वेबसाइट से खरीदे गए टिकट से ही स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा।