विचारणीय प्रश्न, मौन पर बड़े सवाल
- शिक्षक हितैषी किसी भी सन्गठन ने अब तक क्या टैबलेट के चलाने के माध्यम पर कोई प्रश्न किया है।
- क्या किसी भी सन्गठन ने अब तक टैबलेट में लगाने के लिए सिम और रिचार्ज की बात के लिए किसी उच्चस्थ को पत्र लिखकर मुलाकात की है।
- आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को शासन ने मोबाइल,सिम और प्रतिमाह रिचार्ज की व्यवस्था की है क्या शिक्षकों को भी सिम और रिचार्ज मिलेगा।
- कोई मीटिंग जो 3 बजे से ब्लॉक (किसी किसी स्कूल से लगभग 15 किमी दूर )-या अन्यत्र स्कूल में होगी तो उसमें कितने बजे उपस्थिति दर्ज कराकर हेड, संकुल, अध्यापक जा सकेगा।
- BRC या डायट में होने वाले प्रशिक्षण में शिक्षक जाएंगे तो क्या पहले विद्यालय में 8.30 बजे उपस्थिति दर्ज कराएंगे तब 10 बजे प्रशिक्षण में पहुचेंगे। साधन विहीन, गाड़ी न चला पाने वाले शिक्षक शिक्षिकायें दूर दराज के विद्यालयों से 10 बजे ट्रेनिंग में कैसे पहुँच पाएंगे।
- अनेक विद्यालयों में नेटवर्क की समस्याएं है उनका क्या होगा। सभी संगठनों को मिलकर उपरोक्त विन्दुओ पर अवश्य शासन स्तर पर वार्ता करनी चाहिये।🙏🏻🙏🏻