हरदोई। प्रधान प्रतिनिधि बताकर स्कूल में पहुंचा युवक लड़कियों के फोटो और वीडियो बनाने लगा। मना करने पर प्रधान शिक्षिका से अनुचित व्यवहार किया। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। शिक्षिका ने उसके खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है।
ब्लॉक बिलग्राम के उच्च प्राथमिक स्कूल हसनापुर की इंचार्ज शिक्षिका साधना देवी ने थाने पर दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गांव निवासी सत्यम 13 अक्तूबर को प्रार्थनासभा से पहले विद्यालय आ पहुंचा। उसने रौब जमाते हुए अपने को प्रधान प्रतिनिधि बताया। मोबाइल पर लड़कियों के फोटो और बीडीओ बना लिए। इस पर मना किया तो उनको रास्ते में जान से मार देने की धमकी दी। शिक्षिका का आरोप है कि प्रधान ठाकुर प्रसाद को मौके पर बुलाया गया, लेकिन उसके बाद भी आरोपित गाली-गलौज और जानमाल की धमकी देता रहा।
वहीं, इन आरोपों पर प्रधान ने बताया कि आरोप झूठे हैं। शिक्षिका बच्चों से झाडू लगवा रही थी। इसका वीडियो बना लिया था। नतीजतन अपनी बचत के लिए शिक्षिका की ओर से इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। एसएचओ सुरेश मिश्र ने बताया कि इस मामले में शिक्षिका की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।