प्रयागराज । जीआईसी में बने स्मार्ट क्लास रूम में गुरुवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत पहुंचे। यहां पहुंचते ही पहले अधिकारी बेंच पर बच्चों के साथ बैठ गए और देखा कि उन्हें क्या पढ़ाया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने शिक्षक की भूमिका निभाई। बोर्ड पर सवाल लिखकर बच्चों से जवाब मांगा। एक-एक कर छात्रों ने जवाब दिए।
मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे पहले जीआईसी में संचालित स्मार्ट क्लास रूम पहुंचे। यहां पर पहले बच्चों के साथ पढ़ाई की और बाद में गणित के सवाल भी पूछे। उन्होंने सभी बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इसके बाद अधिकारी मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आए। यहां पर अलग-अलग खेलों के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों को देखा और निर्माण गुणवत्ता पूर्वक कराने के लिए कहा। उन्होंने सभी अफसरों ने निर्देश दिया कि वे लगातार मॉनिटरिंग करें। बाद में अफसर धोबी घाट के पास डॉग पार्क के लिए स्थान चिह्नित करने भी गए। यहां पूर्व में देखे गए स्थल का निरीक्षण किया और अफसरों को समय से काम करने के लिए कहा। इस दौरान नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग आदि अफसर मौजूद रहे