बाघराय । विकास खंड बिहार के प्राथमिक विद्यालय फूलपुर रामा में शुक्रवार को एक मासूम बालक को शिक्षण कक्ष में बंद कर शिक्षक चले गए। तीन घंटे बाद परिजनों को बालक स्कूल में मिला। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी जांच करने नहीं पहुंचे।
फूलपुर रामा स्थित प्राथमिक विद्यालय में दूसरे बच्चों के साथ मनोज सरोज का तीन साल का बेटा आदित्य सरोज भी पढ़ने गया था। हालांकि उसका नाम स्कूल में पंजीकृत नहीं है। स्कूल में अवकाश होने के बाद सभी बच्चे अपने घर चले गए। आदित्य स्कूल के एक कमरे में ही रह गया। शिक्षक कमरे में ताला बंद कर घर चले गए थे।
पहुंचकर खिड़की से देखा तो वह कमरे में ही रोते हुए मिला। लोगों ने रसोइयां को बुलाकर कमरे का ताला खुलाया। जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली
परिजनों ने विद्यालय के शिक्षकों को खरी खोटी सुनाई। इस मामले की शिकायत लोगों ने खंड शिक्षा अधिकारी से भी की, लेकिन जांच करने कोई नहीं पहुंचा। प्रधानाध्यापक श्यामलाल मिश्रा ने बताया कि मानवीय चूक की वजह से बालक कमरे में रह गया। वह स्कूल में पंजीकृत भी नहीं है। एबीएसए बंशीधर पांडेय का कहना शाम को परिजन आदित्य की है कि मामले की जानकारी नही है, तलाश करने लगे। स्कूल परिसर में जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।