मेजा। मेजा परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता लक्ष्मीनारायण इंटर कॉलेज में हुई। इसमें दो दर्जन से अधिक स्कूलों के खिलाड़ियों में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पथरा प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय ओवरआल चैम्पियन रहे। ऊंची कूद में यूपीएस पिपरांव का छात्र शिवाकांत अव्वल रहा। 100 मीटर की दौड़ में पथरा विद्यालय का छात्र अमित कुमार प्रथम रहा। 200 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय सुनंदाकापुरा का छात्र धीरज अव्वल रहा। 100 मीटर की दौड़ में मेजा प्रथम का छात्र अनस कुमार प्रथम रहा। 400 मीटर की दौड़ में यूपीएस पिपरांव का छात्र शिवाकांत प्रथम रहा। मुख्य अतिथि रहे भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगाप्रसाद मिश्र ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। शिक्षक नेता अवनीश कुमार मिश्र,मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।
225