गोरखपुर : शिक्षकों का जिला अंदर पारस्परिक व सामान्य समायोजन की कार्यवाही जल्द पूरा किया जाएगा, उक्त बातें आज गोरखपुर के सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक के प्रतिनिधि मंडल से कहा। आज उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ का एक शिष्ट मंडल प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने नेतृत्व में उनसे शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु बार्ता कर मांग पत्र दिया गया।
इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री सन्दीप सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वाशन देते हुए कहा कि जल्द ही शिक्षकों का जनपद अंदर सामान्य व पारस्परिक ट्रांसफ़र पूर्ण किया जाएगा, उन्होंने कहा शिक्षकों का प्रमोशन एवं प्रदेश के शिक्षा मित्रों के लिए सरकार कार्य कर रही हैं जल्द ही उन्होंने भी सरकार राहत देगी, उन्होंने कहा कि शिक्षक व शिक्षा मित्र प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाने में अपना योगदान दें, सरकार व विभाग से आपके सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निदान होगा।
इस दौरान उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव द्वारा शिक्षको व शिक्षा मित्रों से संम्बन्धित कई मामलों को मंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखा।उन्होंने विद्यालयों में वाई फाई नेटवर्क से जोड़ने, विद्यालयों में विधुत कनेक्शन कराने, विद्यालयों में डेक्स बेंच उपलब्ध कराने सहित कई बिंदुओं को उनके सामने रखते हुए जल्द से जल्द पूरा करने की मांग किया,इस दौरान गुलशन कुमार, राजेश मणि, सुमित सिंह, मनोज यादव आदि शामिल रहे।इससे पहले शिक्षकों ने सर्किट हाउस पर मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।