प्रयागराज, । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रौद्योगिकी तकनीक की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। एशिया के सबसे बड़े इस हाईकोर्ट ने इंटरनेट व वेबसाइट के माध्यम से कोर्ट कार्यवाही को आम लोगों के घर तक पहुंच बनाने में सफल प्रयोग के बाद सूबे के जिला न्यायालयों स्थित ई-सेवा केंद्रों के माध्यम से मुकदमों का दाखिला भी आम लोगों की पहुंच में ला दिया है।
इस सुविधा के शुरू होने से अब वादकारी या अधिवक्ता अपने जिले में ही ई-सेवा केंद्र के जरिए प्रयागराज स्थित इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ एवं लखनऊ खंडपीठ में मुकदमे दाखिल कर सकेंगे। साथ ही ऑनलाइन बहस भी कर सकेंगे। मेरठ में पहली नवंबर से ई-दाखिला शुरू हो जाएगा। मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर के निर्देश के क्रम में महानिबंधक ने अधिसूचना जारी कर सभी जिला जजों को ई-सेवा केंद्रों से वादकारियों व वकीलों को ई-फाइलिंग की सुविधा मुहैया कराने को कहा है। इससे प्रदेश की किसी भी जिला न्यायालय स्थित ई-सेवा केंद्र से हाईकोर्ट में मुकदमे दाखिल किए जा सकेंगे।