प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित पुलिस सिपाही भर्ती 2023 में प्रतियोगी छात्रों ने आयु सीमा में छूट देने की मांग की है। आरक्षी अभ्यर्थियों का कहना है कि 2018 के बाद आरक्षी भर्ती का विज्ञापन नहीं निकला। अब अभ्यर्थी ओवरएज हो चुके हैं। सोमवार को अभ्यर्थियों ने आजाद पार्क में बैठक की। सीएम से उन्होंने आयु सीमा में पांच साल तक की छूट देने की गुहार लगाई हैं। बैठक में प्रभात पांडेय, विशाल दुबे, नवनीत , प्रेम,आदि शामिल रहे।
139