शौचालयों में गंदगी देख डीएम ने जताई नाराजगी
गाजीपुर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बिरनो और उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरनो का जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौ रा न शौचालयों प्रधानाचार्य को में गंदगी निलंबित करने दे ख नाराजी को कहा जाहिर की। उच्च माध्यमिक विद्यालय के शौचालयों में गंदगी और विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव देख प्रधानाचार्य को निलंबित करन को कहा।
जिलाधिकारी सबसे पहले कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय विरनो पहुंचीं। उपस्थिति पंजिका रजिस्टर देखने के बाद विद्यालय, आवासीय स्थलों, रसोई घर और शौचालयों को देखा। जहां साफ-सफाई का अभाव रहा, शौचालय में गंदगी मिली। विद्यालय में लगा आरओ मशीन भी खराब पाया गया तथा रसोईघर में साफ-सफाई का अभाव रहा। जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की।
विद्यालय एवं हास्टल में साफ- सफाई को कहा। कार्यालय में लेखाकार संजू तिवारी के बिना बताए अनुपस्थित मिली, जिसपर नाराजगी जताते हुए वेतन रोकने को कहा। जिलाधिकारी ने विद्यालय साफ-सफाई कराते हुए पेंटिंग कराने तथा विद्यालय के नाम का प्रवेश द्वार पर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरनो का निरीक्षण किया।
उपस्थिति रजिस्टर, मिडडे मील रजिस्टर की जांच की विद्यालय के शौचालयों देखा तो गंदगी मिली। विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव रहा, जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधानाचार्य उषा यादव को फटकार लगाया। साथ ही उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया। संवाद