लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को अपर मुख्य सचिव नियुक्ति व कार्मिक देवेश चतुर्वेदी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें कैशलेस इलाज के लिए कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने, प्राइवेट चिकित्सालय जो आयुष्मान में सूचीबद्ध हैं उनकी सूची जारी करने, बायोमीट्रिक हाजिरी में संगठनों के पदाधिकारी को छूट देने, वेतन विसंगतियों, कैडर पुनर्गठन आदि मांगों के बारे में बताया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र ने बताया कि अपर मुख्य सचिव कार्मिक व नियुक्ति ने आश्वासन दिया कि राज्य कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार व महामंत्री अतुल मिश्रा ने सिंचाई, व्यापार कर तथा अन्य लंबित सेवा नियमावलियां प्रख्यापित करने, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा, पीजीआई में फिजियोथेरेपिस्ट पद की शैक्षिक अर्हता आदि का मुद्दा उठाया। इस पर देवेश चतुर्वेदी ने पदाधिकारियों से कहा कि जल्द ही वह एक संयुक्त बैठक करेंगे। इसमें कर्मचारियों की समस्याओं व मांगों का समाधान निकाला जाएगा
229