प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शनिवार को पत्थर गिरजाघर के पास स्थित धरनास्थल पर कर्मचारियों ने मौन सत्याग्रह किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक संयोजक आरडी यादव की अगुवाई में दोपहर 12 बजे कर्मचारी धरनास्थल पर जुटे
और अपनी मांगों पर शासन का ध्यान केंद्रित कराने के लिए मुंह पर पट्टी बांधकर मौन व्रत रखा और धरने पर बैठ गए। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों से संबंधित प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय तपन मिश्रा को सौंपा। कर्मचारियों ने कहा कि उनकी
मांगें पूरी नहीं हुई तो जनवरी 2024 में केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय के अनुसार हड़ताल की जाएगी। लोक सभा चुनाव में पुरानी पेंशन के पक्ष में वोट दिया जाएगा। धरना में आरडी यादव, राग विराग, ध्रुव नारायण, राम सुमेर, राजेश्वर शुक्ला, अरुण पांडेय, अखिलेश द्विवेदी, श्याम सूरत पांडेय,
राजेश्वर शुक्ला, अल्पनारायण सिंह, सुरेश उपाध्याय, राजेश मिश्रा, अनिल कुमार, राकेश सिंह, शुभम त्रिपाठी, महेंद्र पुष्पाकर, कमल कुमार त्रिपाठी, नंदकिशोर, विवेक वर्मा, जितेंद्र चतुर्वेदी, विनोद द्विवेदी, शैलेंद्र पटेल, बृजेंद्र यादव, राम सिंह, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।