अलीगढ़, । पीएम- श्री स्कूल योजना में चयनित 13 स्कूलों का केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर विकास किया जाएगा। इन स्कूलों में बच्चों को हर वह सुविधा उपलब्ध की जाएगी, जिनकी आवश्यकता है।
2022-23 से भारत सरकार ने पीएम श्री योजना शुरू की। इस योजना के तहत पहले चरण में अलीगढ़ से 13 स्कूलों का चयन किया गया था। इनमें एक माध्यमिक शिक्षा विभाग तो बाकी 12 ब्लाकों के बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय थे । इन विद्यालयों बेसिक कन्या पाठशाला – 10, प्राथमिक विद्यालय पिसावा, प्राथमिक विद्यालय सिमरौठी, यूपीएस भोजपुर, यूपीएस कठोली, यूपीएस मंजूरगढ़ी, यूपीएस लहाक्छी
यूपीएस मऊ, यूपीएस साथिनी, यूपीएस सुनपेहरा, यूपीएस एलमपुर, यूपीएस कासिमपुर व श्रीमति सरोज सिंह राष्ट्रीय इंटर कालेज गोरई विद्यालय शामिल हैं। हाल में ही दिल्ली से प्रशिक्षण से लौटे एलमपुर कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यशाला में विद्यालय के विकास के बारे में बारीकी से बताया गया।
ट्रांसफर से बचने के निर्देश
केंद्र सरकार ने पीएम श्री योजना में चयनित स्कूलों से जुड़े शिक्षकों और प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य के तबादलों को लेकर राज्यों को हिदायत दी है। कहा है कि इन स्कूलों में तबादलों से बचें।