लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली के लिये अटेवा के संयोजन में एक अक्तूबर को हुई पेंशन शंखनाद महारैली से कर्मचारी संगठन काफी उत्साहित हैं। बृहस्पतिवार को अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व उनकी टीम के लखनऊ वापसी पर कर्मचारी नेताओं ने स्वागत किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली प्रमुख मुद्दा बनेगी।
विजय कुमार बंधु ने कहा कि दिल्ली में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हुई रैली अभूतपूर्व रही है। कर ही मानेगा। देश के सभी राज्यों के कर्मचारियों ने इसमें शामिल होकर पीएम से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग
की है। सभी राज्यों से पेंशनविहीन शिक्षक व कर्मचारियों ने अपनी एकजुटता का परिचय देकर सरकार को बता दिया है कि अब कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करा
राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि पेंशन शंखनाद रैली में उमड़ा भारी हुजूम
पेंशन बहाली की लड़ाई आर-पार की है। पीडब्ल्यूडी के भारत सिंह से कहा कि पेंशन शंखनाद रैली में वोट फ़ॉर ओपीएस की शपथ का असर होने वाले पांच राज्यों और लोकसभा चुनाव में दिखाई देगा। कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार, विक्रमादित्य मौर्य, रजत प्रकाश, नरेंद्र कुमार, श्रवण सचान, राकेश चंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।