जायस(अमेठी)। परिषदीय स्कूल में शिक्षामित्र की पिटाई से छात्र की तबीयत खराब हो गई। मामला संज्ञान में आने के बाद परिजनों ने बेसिक शिक्षा विभाग व पुलिस से की। इसके बाद अफसर जांच करने में जुटे हैं।
कोतवाली क्षेत्र के पूरे पन्नू का रहने वाला एक 10 वर्षीय बालक क्षेत्र में संचालित एक परिषदीय स्कूल में कक्षा – 6 का छात्र है। शुक्रवार को स्कूल में किसी बात को लेकर शिक्षामित्र ने उसकी पिटाई कर दी। छात्र पिटाई से घायल हो गया। उसका इलाज करा घर भेज दिया। जब सुबह तबीयत खराब हुई तो परिजनों को मामले की जानकारी हुई।
परिजनों ने बीईओ व चौकी पर स्कूल में शिक्षामित्र पर पिटाई का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र मिलने के बाद पूरे प्रकरण की जांच बेसिक शिक्षा विभाग व पुलिस जांच में जुटी है। बीईओ राकेश सचान ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है जांच की जा रही। चौकी इंचार्ज बहादुरपुर राजकुमार सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर जांच जी जा रही है।