लखनऊ, । केजीएमयू में नर्सिंग भर्ती परीक्षा में बड़ा फेरबदल किया गया है। परीक्षा से ऐन वक्त पहले यह तब्दीली की गई है। अब भर्ती परीक्षा ऑनलाइन के बजाए ऑफलाइन होगी। ओएमआर सीट पर अभ्यर्थियों को सवालों के जवाब देने होंगे। यह फैसला केजीएमयू कार्यपरिषद की बैठक में लिया गया।
कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद की अध्यक्षता में 12 अक्तूबर को बैठक हुई। गुरुवार को बैठक के मिनट्स जारी किए गए। जून 2023 को केजीएमयू ने नर्सिंग ऑफिसर के 1291 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। देश भर से तकरीबन 60 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। टेंडर जीतने के बाद परीक्षा की जिम्मेदारी मैसर्स एडुटेस्ट को मिली। कम्प्यूटर आधारित टेस्ट से भर्ती होनी थी।
इससे पहले लोहिया संस्थान में नर्सिंग भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी भी एडुटेस्ट को मिली थी। परीक्षा में काफी गड़बड़ी उजागर हुई थी। इससे सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी। कई राज्यों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिस पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जाहिर की थी। उसके बाद केंद्रों में संशोधन हुआ था। फिर केंद्रों में गड़बड़ियां उजागर हुई थी। परीक्षकों को बंधक बना लिया था। कम्प्यूटर में भी खामियां मिली थी। सबक लेते हुए केजीएमयू प्रशासन ने ऑनलाइन परीक्षा से तौबा कर लिया। कार्यपरिषद में बताया कि ज्यादातर आवेदक यूपी के हैं। एक से अधिक राज्यों में परीक्षा में अड़चन आ सकती है।
नए अभ्यर्थियों को मौका
भर्ती परीक्षा में बदलाव के मद्देनजर केजीएमयू प्रशासन ने नए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगने का भी फैसला किया है। साथ ही पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों से परीक्षा केंद्रों में संशोधन का विकल्प भी मांगा जाएगा। सात दिनों की मोहलत दी जाएगी। तय समय में केजीएमयू का ऑनलाइन पोर्टल खोला जाएगा ताकि अभ्यर्थी आवेदन व केंद्र में संशोधन के लिए आवेदन कर सकें।