प्रयागराज, महाकुम्भ 2025 की प्रगति मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र शुक्रवार को जानेंगे। अधिकारी के सामने अब तक जारी बजट पर क्या-क्या काम हुए, इसे पेश किया जाएगा। अधिकारी यहां निरीक्षण भी करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए सभी अधिकारियों ने गुरुवार को पूरे दिन बैठक की।
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अफसरों के साथ बैठक कर योजनाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही तैयारियों को जाना। मुख्य सचिव की बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौरसिया, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, बिजली विभाग के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल भी मौजूद रहेंगे। अधिकारी सुबह आठ बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सूबेदारगंज आरओबी का निरीक्षण कर सर्किट हाउस आएंगे। सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय में निराला आर्ट गैलरी का निरीक्षण करेंगे। 1140 बजे से 1240 बजे तक सर्किट हाउस में बैठक होगी। 1245 बजे से एक बजे तक गोहरी आरओबी, शांतिपुरम आरओबी का निरीक्षण करेंगे। 115 बजे बजे नागवासुकि और रीवर फ्रंट टाइप रोड का निरीक्षण करेंगे। शाम तीन बजे एमआरएफ सेंटर नैनी, डिजिटल कुम्भ, सीवरेज प्लांट, त्रिवेणी पुष्प, टेंट सिटी, सरस्वती हाईटेक सिटी का निरीक्षण करेंगे।
27/10/2023 को श्री दुर्गा शंकर मिश्र जी प्रमुख सचिव शासन,उत्तर प्रदेश,का प्रयागराज में आगमन