रायबरेली। विद्यालय से अनुपस्थित पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के तीन हेडमास्टर,सात शिक्षकों 15 शिक्षामित्रों, आठ अनुदेशकों के साथ एक चपरासी का एक दिन का मानदेय, वेतन रोकते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। प्रेरणा पोर्टल पर जांच में पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने राकेश कुमार शशांक गौरव, तन्वी त्रिपाठी, अजय कुमार वर्मा, राम सजीवन, शशिकांत वर्मा, श्रीराम वंदना साहू, मोहनलाल का एक दिन का मानदेय रोकते हुए बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह सभी से तीन दिन के अंदर लापरवाही का स्पष्टीकरण मांगा है।
270