मैनपुरी बेसिक शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं। मूल्यांकन की समय सारिणी भी जारी की गई है। परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से 8 तक की वार्षिक परीक्षाएं 26 फरवरी से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं का रिपोर्ट कार्ड 26 मार्च को जारी किया जाएगा।
शासन ने वार्षिक परीक्षाओं की जो समय सारिणी तय की है उसके तहत 26 फरवरी को परीक्षाएं कराने की घोषणा होगी। 4 मार्च तक जिला स्तर पर प्रश्नपत्रों का निर्माण और छपाई कराई जाएगी। 8 मार्च तक खंड शिक्षाधिकारी प्रश्नपत्रों का वितरण स्कूलों में कराएंगे, 11 मार्च से 15 मार्च तक वार्षिक गृह परीक्षाएं कराई जाएंगी। 20 मार्च तक परीक्षाफल तैयार होगा और 26 मार्च 2024 को परीक्षाफल वितरित किया जाएगा। वार्षिक परीक्षाएं पहली पाली में 9:30 बजे से 11:30 बजे तक, द्वितीय पाली में 12:30 बजे से 2:30 बजे तक 11 मार्च से होंगी। कक्षा एक की परीक्षा मौखिक होगी कक्षा 2 से कक्षा 5 तक की परीक्षा लिखित और मौखिक कराई जाएगी।