प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 1.26 लाख रिक्त पद होने के बावजूद पांच वर्षों से भर्ती शुरू नहीं होने पर डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने बुधवार को पत्थर गिरजाघर के पास लगातार तीसरे दिन धरना दिया। धरने का नेतृत्व कर रहे रजत सिंह का मंगलवार को चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक भर्ती शुरू होने का लिखित आश्वासन नहीं मिलता तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे। धरना देने वालों में विशु यादव, विनोद पटेल, लवकुश मौर्या, धर्मवीर मौर्या, अजीत यादव, सुधीर, अनंत, विजय आदि शामिल हैं।
311