निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक-प्रशिक्षण के सम्बन्ध में आदेश व धनराशि जारी
समस्त डायट प्राचार्य, BSA, AAO, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें :-
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 के सभी शिक्षकों का हिन्दी एवं गणित विषय पर आधारित प्रशिक्षण के आयोजन हेतु जनपदों को धनराशि की लिमिट अविलंब जारी किया जा रहा है। तत्सम्बन्धी मुख्य बिन्दु निम्नवत् हैं : –
🔺 प्रशिक्षण के प्रभावी संचालन हेतु पूर्व में प्रेषित निर्देश के अनुसार आवश्यक अवस्थापनाओं की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता सुनिश्चित किया जाये।
🔺 ब्लॉक स्तरीय सन्दर्भदाताओं का प्रशिक्षण डायट प्राचार्य के नेतृत्व में किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण का संचालन सीमैट में प्रशिक्षित सन्दर्भदाताओं द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।
🔺 प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों हेतु भोजन/जलपान के लिए निर्धारित धनराशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जायेगा।
🔺प्रशिक्षण के दौरान प्रेरणा पोर्टल पर दिये गये DCF में प्रतिभागियों की प्रत्येक दिवस की उपस्थिति दर्ज किया जायेगा।
प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत निर्देश संलग्न है।
अतः संलग्न निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करें।
आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश