बरेली, । बीएसए ऑफिस ने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों की सूची जारी की है। इसमें बाराबंकी में कार्यरत सहायक अध्यापिका मंजू पांडे को बरेली में अनुपस्थित दिखा दिया गया है।
जवाब तलब किया है। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई के विषय में बीएसए दफ्तर से सूची जारी होती है। इस बार जारी सूची में शिक्षिका मंजू पांडे को शेरगढ़ ब्लॉक के मोहिउद्दीनपुर विद्यालय में अनुपस्थित दिखाया गया है। मजे की बात यह है कि उक्त शिक्षिका बरेली की जगह बाराबंकी के देवा ब्लॉक के मलूकपुर बीएसए ने इस मामले में बीईओ से स्कूल में तैनात हैं। निरीक्षण को गए
बीईओ शेरगढ़ ने अनुपस्थित शिक्षक की जगह मंजू पांडे का मानव संपदा कोड प्रेरणा एप पर फीड कर दिया। बीएसए ऑफिस से भी उसी आधार पर सूची जारी कर दी गई। अब शिक्षिका परेशान है कि आखिर स्कूल में होने के बाद भी वो अनुपस्थित कैसे हो गईं। इस बारे में बीएसए संजय सिंह ने बताया कि गलत मानव संपदा कोड फीड होने के चलते यह गड़बड़ी हुई है।