लखनऊ। सरकार ने चार शिक्षा अधिकारियों को नई तैनाती दे दी है। भोजन प्राधिकरण, लखनऊ में सहायक शिक्षा निदेशक पद पर तैनात संजीव कुमार सिंह को लखनऊ में ही समग्र शिक्षा का सहायक निदेशक बनाया गया है। प्रतापगढ़ के सह जिला विद्यालय निरीक्षक शिव पूजन द्विवेदी को फतेहपुर का जिला विद्यालय निरीक्षक[ कन्नौज के बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ सिंह को गाजीपुर का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है। गौतमबुद्ध नगर की जिा बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्य लक्ष्मी जायसवाल बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बद्ध कर दिया गया है।

