प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग फरवरी 2024 में सात विभागीय परीक्षा आयोजित करेगा। इसमें ग्रेड ह्यसीह्ण स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा- 2018-2019 छह फरवरी को, इसी दिन ग्रेड ह्यसीह्ण स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा- 2020-2022 भी प्रस्तावित है। एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय परीक्षा- 2018-2019 और एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा- 2020-2022 सात फरवरी को होगी। जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय परीक्षा- 2019-2020 और जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा- 2021-2022 को आठ फरवरी को प्रस्तावित है। 12 फरवरी 2024 को केंद्रीय सचिवालय सहायक ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा- 2018-2022 प्रस्तावित है।
371
previous post