रामपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने विकास खंड स्वार के कई परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। प्राथमिक विद्यालय मिलक दूंदी के निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक रविकांत कक्षा कक्ष में टेबल पर पैर रखकर बैठे हुए थे। विभागीय निर्देशों का अनुपालन न करना विद्यालय में शिक्षण कार्य में रुचि न लेना अपने दायित्व का भली भांति निर्वहन न करने, विद्यालय के अन्य स्टाफ का सहयोग न करने पार सहायक अध्यापक रविकांत को निलंबित किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगजा के निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाया गया।
आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला तीन दिन से लगातार बंद है। जिस पर पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया गया। प्राथमिक विद्यालय मीरापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरापुर का निरीक्षण किया गया। जिसमें समस्त स्टाफ को निर्देश प्रदान किए गए कि निपुण भारत के तहत उत्तम प्रयास करें। अनुशासन हीनता बरतने पर बीएसए ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है।