लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के लिए हुई 69000 शिक्षक भर्ती में एक अंक से नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर अपनी पीड़ा बताई। उपमुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी वंचित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है। इसके लिए वह ईको गार्डन में लगातार 85 दिन से शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि वह इस बारे में विभागीय अधिकारियों से वार्ता करेंगे। संवाद
