लखनऊ। यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र निर्धारण प्रक्रिया की तारीखें बढ़ा दी गई हैं। अब केंद्र निर्धारण की अंतिम तारीख 28 नवम्बर से बढ़ाकर 10 दिसम्बर कर दी गई है। उससे पहले जिला स्तरीय समिति ऑनलाइन चयनित केंद्रों की सूची को जिलों में प्रकाशित करा करके 16 नवम्बर तक आपत्तियां हासिल करेंगे। आपत्तियों के निस्तारण बाद 22 नवम्बर तक उन्हें यह लिस्ट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
194