लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों-कर्मचारियों के अवकाश का निस्तारण मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से करना शुरू किया है। इसे देखते हुए शिक्षकों-कर्मचारियों का अर्जित अवकाश (ईएल) का विवरण अपडेट किया जा रहा है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बीएसए व बीईओ को निर्देश है कि इसका विवरण 10 नवंबर अपडेट करें। साथ ही जिन शिक्षकों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर नहीं है, ऐसे शिक्षकों की भी जानकारी मांगी है।
लखनऊ। बेसिक के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में एक 10 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त या कार्यरत शिक्षकों की जानकारी मांगी है जिनका विज्ञापन एक अप्रैल 2005 के पहले किया गया था और वेतन भुगतान एक अप्रैल 2005 के बाद शुरू हुआ है।
माध्यमिक के अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी मंडलीय उप शिक्षा निदेशक से इससे संबंधित जानकारी दो दिन में उपलब्ध कराने सभी को कहा है। इसी बीच बेसिक शिक्षा दिया विभाग ने भी अपने यहां कार्मिकों से तक जुड़ी यह जानकारी मांगी है। शिक्षक नेताओं का कहना है कि इसके बाद केंद्र के निर्णय के अनुसार उनके लिए पुरानी पेंशन का विकल्प देने का रास्ता खुल सकता है।तक अपडेट करें ईएल का विवरण: