प्रतापगढ़। जिले के शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के खाते में दिवाली के पहले मानदेय भेजा जा रहा। रविवार को इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। अनुमान है कि सोमवार तक अनुदेशकों और शिक्षामित्रों के खाते में मानदेय पहुंच जाएगा। ऐसा काफी समय बाद हो रहा है कि जब त्योहार को देखते हुए भुगतान किया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 378 अनुदेशक और प्राइमरी स्कूलों में 2412 शिक्षामित्र तैनात हैं। इनको सितंबर तक मानदेय का भुगतान किया गया था। मगर शासन ने दिवाली के त्योहार को देखते हुए बजट जारी करके एक-एक माह का मानदेय खाते भेजने का निर्देश दिया था। रविवार को अनुदेशकों के खाते में नौ-नौ हजार और शिक्षामित्रों के खाते में दस-दस हजार रुपये मानदेय भेजा गया है। हालांकि इन्हें इस माह में भी बढ़ा हुआ मानदेय नहीं दिया गया है। विभाग का कहना है कि अभी तक कोई आदेश नहीं आया है। खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय शिव बहादुर मौर्य ने बताया कि सोमवार तक खाते में धनराशि पहुंच जाएगी ।