प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयां आदि संविदा कर्मियों की दीपावली फीकी रहेगी। शासन की ओर से अब तक इनका पिछले महीने का मानदेय नहीं जारी किया गया है। शिक्षामित्रों का तो पिछले महीने का मुख्यालय से बजट तो जारी कर दिया गया लेकिन स्थानीय स्तर कई जिलों में बीएसए की ओर से इसे अभी तक रिलीज नहीं किया गया है।
प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में काफी संख्या में संविदाकर्मी कार्यरत हैं। इसमें सबसे बड़ी संख्या शिक्षामित्रों की है। इसके साथ ही रसोइयां व ब्लाक संसाधन केंद्रों में कंप्यूटर आपरेटरों व एकाउंटेंट भी संविदा पर काम कर रहे हैं। इनको अभी तक पिछले महीने अक्तूबर का मानदेय नहीं दिया गया है। ऐसे में उनकी दीपावली फीकी ही रहेगी।
उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि सरकार इन संविदा कर्मियों को भी दीपावली से पहले मानदेय का भुगतान करें। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारियों व पूर्णकालिक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की तरह इनको भी समय से भुगतान किया जाए। ताकि यह संविदाकर्मी भी अपने परिवार के साथ ख़ुशी से दीपावली का त्योहार मना सके।