नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कर्मचारियों के भविष्य निधि (पीएफ) खातों में S ब्याज जमा कराना शुरू कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दर 8.15 फीसदी है। कुछ कर्मचारियों के खाते में ब्याज की रकम आ भी गई है।
■ केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि 24 करोड़ से अधिक खातों में ब्याज जमा किया जा चुका है। ईपीएफओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि सभी कर्मचारियों के पीएफ खाते में ब्याज की रकम जमा कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही यह रकम खाते में दिखाई देने लगेगी। जब भी व्याज जमा किया जाएगा, उसे पहले की रकम के साथ संचित किया जाएगा और पूरा भुगतान किया जाएगा। ब्याज का नुकसान नहीं होगा।