नई दिल्ली, एजेंसी ।। भारत में शॉर्ट फॉर्म वीडियो बनाने का चलन लगातार बढ़ा है। देश में हुए एक सर्वे के बाद जारी की गई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। इसमें बताया गया है कि शॉर्ट- फॉर्म वीडियो (एसएफवी) प्लेटफार्म पर करीब 250 मिलियन यानी 25 करोड़ यूजर ने कभी न कभी वीडियो बनाया है।
मॉर्केट रिसर्च फर्म रेडसीर की रिपोर्ट के मुताबिक, शॉर्ट-फॉर्म वीडियो बनाने
वाले लगभग 70 प्रतिशत यूजर छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों से आते हैं। इनमें मध्यम और उच्च आय पृष्ठभूमि वाले लोग शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक तीन प्रतिशत से भी कम भारतीय एसएफवी यूजर वयस्क हैं। वहीं, यूजर द्वारा कंटेट तैयार किए जाना वाले प्लेटफार्मों (यूजीसी प्लेटफार्म) ने 35 लाख इनफ्लुएंसरों या नए जमाने की मशहूर हस्तियों का एक इकोसिस्टम बनाने में मदद की है