प्रयागराज । जिले के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षकों व कर्मचारियों की पेंशन की रकम निजी कंपनी में निवेशित करने वाले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक आलोक कुमार गुप्ता के खिलाफ डीआईओएस पीएन सिंह ने सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
डीआईओएस ने अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड का दुरुपयोग कर शिक्षकों- कर्मचारियों के राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) खातों में निवेशित रकम को बिना उनकी सहमति के निजी कंपनी में स्थानान्तरित करने के चलते नौ नवंबर को ठगी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है। इसकी सूचना महानिदेशक स्कूल
शिक्षा विजय किरन आनंद, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव, वित्त नियंत्रक पवन कुमार और जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को भी दी गई है। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने 27 अक्टूबर को डीआईओएस कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक आलोक कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया था।