संतकबीरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा विभाग में तैनात लिपिक ने शासनादेश जारी होने के 24 घंटे के अंदर शिक्षकों को महंगाई भत्ता देने का रिकाॅर्ड बनाया है। दिवाली से पहले शिक्षकों के खाते में रकम भी पहुंच जाएगी। विभाग ने कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
शासन ने छह नवंबर को परिषदीय शिक्षकों को वेतन में महंगाई भत्ते की मासिक दर को 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया है। जिसकी स्वीकृति एक जुलाई से मिली है। दीपावली के देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में तैनात करीब 3200 शिक्षकों को महंगाई भत्ता का लाभ देने के लिए लेखा विभाग में तैनात कनिष्ठ सहायक तनुज प्रकाश श्रीवास्तव ने तेज कार्य करते हुए सभी शिक्षकों के महंगाई भत्ते व देयकों के भुगतान की पत्रावली 24 घंटे में कोषागार को भेज दिया। जिससे शिक्षकों व कर्मचारियों का भुगतान शासनादेश जारी होने के करीब 48 घंटे के भीतर संभव हो सका है। इससे अब शिक्षको के खाते में कोषागार से रकम भेजी जा सकेगी। यह दिवाली के पूर्व शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक अभिनय कुमार सिंह ने बताया कि यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि है कि 24 घंटे के अंदर शिक्षकों को बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान हुआ है। उन्होंने बताया कि कनिष्ठ सहायक तनुज श्रीवास्तव ने बेहतर कार्य किया है। उनको इसके लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। तनुज के इस कार्य पर बीएसए अमित सिंह, डीसी रजनीश वैद्यनाथ, डीसी बजरंगी लाल, डीसी नवीन दुबे, डीसी एचएन त्रिपाठी, स्टेनो विजय कुमार आदि ने बधाई दी है।