पीलीभीत, । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के पदाधिकारियों ने डीआईओएस से राष्ट्रीय पेंशन योजना के खाते अपडेट कराए जाने की मांग की है।
जनपद भर में राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, जहां पर कक्षा छह से 12 तक की शिक्षा की व्यवस्था है। राजकीय और सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को जिला कोषागार से वेतन भुगतान किया जाता है। राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) लागू होने के बाद जिले के माध्यमिक स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों के खाते अपडेट (अद्यतन) नहीं हो पा रहे हैं, जिससे शिक्षक-शिक्षिकाओं को कटौती की धनराशि के बारे में पता नहीं चल पा रहा है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा और जिला मंत्री सतीश चंद्र गंगवार ने डीआईओएस से खाते अपडेट कराए जाने, कक्ष निरीक्षक ड्यूटी और बोर्ड परीक्षा पारिश्रमिक का भुगतान किए जाने की मांग की है। खाते अपडेट न होने की वजह से वेतन से कटौती की धनराशि का पता नहीं चल पा रहा है। शिक्षक हित में खाते अपडेट किए जाने की आवश्यकता है।