प्रदेश के उच्च प्राथमिक स्तर(कक्षा06 से 08) तक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में सड.क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किये जाने हेतु प्रतियोगिताओं के आयोजन के सम्बन्ध में।
कृपया परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या – 1856स०सु० / 2023-03स०सु० / 2019-21 लखनऊ दिनांक 07.11.2023 ( प्रति संलग्न) का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रदेश में उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 06 से 08) के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किये जाने हेतु विभिन्न श्रेणियों में भाषण, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय स्तर पर दिनांक 20.11.2023-24.11.2023 तथा ब्लाक स्तर पर दिनांक 28.11.2023-30.11.2023 तक किया जा रहा है।
उच्च प्राथमिक शिक्षा में भाषण हेतु निम्न विषय है:-
1.सड़क सुरक्षा: जीवन रक्षा मानव जीवन अमूल्य है।
2. यातायात नियमों की महत्ता ।
3. बच्चों में यातायात नियमों की जागरूकता में अभिभावकों की भूमिका ।
निर्धारित समय- अधिकतम 05 मिनट
भाषण की भाषा – हिन्दी
विद्यालय स्तर पर विजयी प्रतिभागियों द्वारा ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग किया जायेगा। तदोपरान्त विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा ।
ब्लाक स्तर पर नामित नोडल अधिकारी द्वारा ब्लॉक स्तरीय कमेटी ( निर्णायक मण्डल) का गठन कर प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन किया जायेगा। ब्लॉक स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा ।
उक्त के संबंध में आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त पत्र दिनांक 07.11.2023 द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में उक्त प्रतियोगितायें आयोजित कराते हुए, पुरस्कार धनराशि के भुगतान हेतु विजेता प्रतिभागियों के बैंक खाता विवरण सहित सूची (निर्धारित प्रारूप पर ) संबंधित जनपद के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) को उपलब्ध कराते हुए सूचना निम्नांकित गूगल शीट के लिंक के माध्यम से दिनांक 10.12.2023 तक इस कार्यालय में उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
संलग्नक – उक्तवत्