लखनऊ, एलयू से संबद्ध दो कॉलेजों में विद्यार्थियों की बायोमीट्रिक अटेंडेंस शुरू हो गई है। चार कॉलेजों में तैयारियां की जा रही हैं। एक दर्जन से ज्यादा अनुदानित, चार राजकीय सहित अन्य कॉलेजों में अभी आदेश का पालन नहीं हुआ है।
उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. ब्रह्मदेव ने आठ अगस्त को आदेश जारी करते हुए सभी अनुदानित व शासकीय कॉलेजों में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व गैर शिक्षण कर्मचारियों के बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। जिसका पालन सिर्फ एलयू से संबद्ध दो कॉलेजों ने किया है। जिसमें एपी सेन मेमोरियल और कृष्णा देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज का नाम शामिल है। वहीं ज्यादातर कॉलेजों में सिर्फ शिक्षकों की ही बायोमीट्रिक अटेंडेंस की शुरूआत हो पाई है।
शिया, कालीचरण पीजी व अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्राचार्यों का कहना है कि शिक्षकों की उपस्थिति बायोमीट्रिक सिस्टम से शुरू हो गई है। छात्राओं का डाटा फीड किया जा रहा है। जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। वहीं केकेसी में दिसंबर के पहले सप्ताह में शिक्षकों व अगले चरण में छात्रों की उपस्थिति शुरू की जाएगी।